नाम से ही नहीं व्यक्तित्व से भी 'अटल' थे वाजपेयी जी, पूर्व विधायक ने सुनाई टिकट मिलने की कहानी

2018-08-18 259

fatehpur former mla tells the story when atal ji gave him ticket to contest election from fatepur

फतेपुर के वासी अटल जी को एक प्रतिष्ठित पत्रकार वे अभूतपूर्व लेखक के रूप में याद करते हैं। उनके निधन से फतेपुर में बीजेपी के पूर्व विधायक को अपार दुख हुआ। वे बताते हैं कि अटल जी की उनके घर पर आना जाना था। उनका रिश्ता खून का ना होते हुए भी उससे बढ़कर था। अटल जी पूर्व विधायक महेंद्र सिंह को अपना करीबी मानते थे। पूर्व विधायक बताते हैं कि अटल जी ने उन्हें पहली मुलाकात में ही टिकट दे दिया था। असल में हुआ ऐसा था कि महेंद्र प्रताप सिंह दिल्ली में अटल जी से मिलने गए थे। उस समय अटल जी पार्टी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। महेंद्र जी की अटल जी से मुलाकात हुई थी और उन्होंने फतेपुर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी।

Videos similaires