शाम 4 बजे विजय घाट के पास स्मृति स्थल पर होगा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार

2018-08-17 13

भारत रत्न और तीन बार प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी का आज अंतिम संस्कार होगा. शाम 4 बजे विजय घाट के पास स्मृति स्थल पर उनका अंतिम संस्कार होगा. अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को अभी दिल्ली में उनके घर 6 कृष्णा मेनन मार्ग पर रखा गया है, अटल जी के पार्थिव शरीर को उनके घर से दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय 6 दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर लाया जाएगा. जहां सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक उनके अंतिम दर्शन होंगे. दोपहर एक बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. लंबी बीमारी के बाद अटल जी का एम्स में गुरुवार शाम 5.05 बजे निधन हो गया. वो 93 साल के थे...अटलजी के निधन पर 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई... दिल्ली समेत मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, पंजाब के सरकारी स्कूल-कॉलेजों में आज छुट्टी है. अटलजी दो महीने से एम्स में भर्ती थे, उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.

Free Traffic Exchange

Videos similaires