Vajpayee NEWS II Students pray for speedy recovery of Atal Bihari Vajpayee Madhya Pradesh 

2018-08-16 8,556

राजधानी दिल्ली के एम्स में पिछले करीब 9 हफ्तों से भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत बेहद नाजुक बनी है। गुरुवार को एम्स की तरफ से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में यह बताया गया है कि उनकी हालत में किसी तरह का कोई सुधार नहीं हो रहा है। अब अगला बुलेटिन शाम 7 बजे के करीब जारी किया जाएगा।

https://www.livehindustan.com/national/story-former-pm-atal-bihari-vajpayee-condition-is-critical-in-aiims-people-blessings-for-his-health-2125665.html