केरल में भारी बारिश और पेरियार नदी पर बने बांध का फाटक खोलने से कोच्चि हवाई अड्डा में पानी घुस गया। इसके बाद हवाई अड्डे को शनिवार तक के लिए बंद कर दिया गया। इसके अलावा यहां मेट्रो सेवा भी रोक दी गई है। रोडवेज सर्विस भी रोक दी गई है। प्रदेश में बाढ़ के हालात को देखते हुए सभी 14 जिलों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। राज्य में मरने वालों की संख्या 67 से बढ़ कर 80 हो गई है।
https://www.livehindustan.com/national/story-kerala-floods-kochi-metro-rail-services-road-transport-hit-death-toll-increases-2125692.html