Madhya Pradesh four five people swept away in flash flood in Shivpuri

2018-08-16 1,067

मध्यप्रदेश में शिवपुरी से लगभग 55 किलोमीटर दूर सुभाषपुरा थानाक्षेत्र में सुल्तानगढ़ के पास एक प्राकृतिक झरने में आज अचानक पानी का बहाव तेज होने से चार-पांच लोगों के पानी में बहने की आशंका है। पानी के तेज बहाव के बीच चट्टानों में फंसे लोगों में से आठ लोगों को हेलीकाप्टर की सहायता से बाहर निकाल लिया गया। आज अवकाश होने के चलते आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग वहां पिकनिक मनाने गये थे।

https://www.livehindustan.com/national/story-madhya-pradesh-four-five-people-swept-away-in-flash-flood-in-shivpuri-2125571.html