दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आशुतोष का इस्तीफा खारिज कर दिया है। उन्होंने आशुतोष की तरफ से इस्तीफे को लेकर किए गए ट्वीट के जवाब में एक ट्वीट करते हुये लिखा- ना, इस जनम में तो नहीं। अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि आखिर कैसे हम आपका इस्तीफा स्वीकार कर लें? ना इस जन्म में तो नहीं।
https://www.livehindustan.com/ncr/story-aam-admi-party-leader-ashutosh-resigned-from-party-2125311.html