Aam admi party leader ashutosh resigned from party II केजरीवाल ने आशुतोष का इस्तीफा किया खारिज

2018-08-15 2,590

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आशुतोष का इस्तीफा खारिज कर दिया है। उन्होंने आशुतोष की तरफ से इस्तीफे को लेकर किए गए ट्वीट के जवाब में एक ट्वीट करते हुये लिखा- ना, इस जनम में तो नहीं। अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि आखिर कैसे हम आपका इस्तीफा स्वीकार कर लें? ना इस जन्म में तो नहीं।

https://www.livehindustan.com/ncr/story-aam-admi-party-leader-ashutosh-resigned-from-party-2125311.html