मुकेश अंबानी की Reliance Jio ने पिछले महीने ब्रॉडबैंड सर्विस Giga Fiber के बारे में जानकारी दी थी। कंपनी Jio Giga Fiber की बुकिंग को आज यानी 15 अगस्त से शुरू कर रही है। ग्राहक इस ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए कल से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसकी शुरुआत कंपनी देश के 1100 शहरों में कर रही है। बताया जा रहा है कि Jio Giga Fiber की सेवा अन्य ब्रॉडबैंड सर्विसेज के मुकाबले काफी सस्ती होने जा रही है। इसके प्लान की शुरुआत महज 500 रुपये से हो सकती है। यहां हम आपको Jio Giga Fiber से जुड़ी हर वो जानकारी बता रहे हैं, जो आपको जानना काफी जरूरी है।
https://www.livehindustan.com/gadgets/story-jio-giga-fiber-booking-registration-starts-today-from-15-august-know-price-plans-features-of-reliance-jio-giga-fiber-broadband-service-2125297.html