PM Modi at 72nd Independence Day II Modi slams opposition on Triple Talaq Bill

2018-08-15 1,340

कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियों पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि ऐसे कुछ लोग हैं जिन्होंने तीन तलाक विधेयक को संसद में हाल में समाप्त हुए मानसून सत्र के दौरान पारित होने नहीं दिया। उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को भरोसा दिया कि उनकी सरकार उनके लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
https://www.livehindustan.com/national/story-pm-modi-blames-opposition-on-three-divorced-legislation-from-the-ramparts-of-red-fort-2125318.html