PM Modi at 72nd Independence Day II Higher growth in manufacturing, the farm sector

2018-08-15 29,375

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। अपने 82 मिनट के संबोधन में पीएम मोदी ने ऐलान किया कि आगामी 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती पर प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य अभियान शुरू होगा। इससे गरीबों को अच्छा और सस्‍ता इलाज मिलेगा। इस योजना से करीब 50 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। इसके तहत पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा मिलेगी।

https://www.livehindustan.com/national/story-on-independence-day-pm-modi-on-lal-qila-live-updates-here-2125276.html