JNU छात्र नेता उमर खालिद पर जानलेवा हमले में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं....क्लब और आसपास को इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमर से आरोपी का पहचान हो गई है.... वारदात दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, उमर खालिद अपने साथियो के साथ कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के पास बैठे हुए थे. इसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे और उन्होंने उमर की तरफ आने की कोशिश की. आरोप है कि इन दो में से एक शख्स के पास पिस्तौल थी. इस दौरान वहां बैठे लोगों को जब शक हुआ तो वे रुक गए और फिर वहां से फरार हो गए..दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब 2.30 बजे एक सीसीटीवी में एक शख्स बिट्ठल भाई पटेल मार्ग की तरफ भागता नजर आ रहा है. मौके से बरामद हुई देशी पिस्टल में करीब 6 जिंदा कारतूस मिले हैं...फिलहाल दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास में केस भी दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जिस भी शख्स ने उमर पर हमले का प्लान बनाया उसे उसकी हर मूमेंट की जानकारी रही होगी.