Due to heavy rainfall Seven states suffer from flood-landslide 16 people died

2018-08-14 542

देश के सात राज्यों में हो रही भारी बारिश लोगों के लिए आफत लेकर आई है। उत्तर प्रदेश, हिमाचल और उत्तराखंड़ में बाढ़ और भूस्खलन के कारण बीते 24 घंटों के दौरान 16 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। कई स्थानों पर भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं जिसके चलते नदी किनारे और आसपास बसे गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है।

https://www.livehindustan.com/national/story-due-to-heavy-rainfall-seven-states-suffer-from-flood-landslide-16-people-died-2123776.html