varanasi cruise will start from 15th august, fair would be 750
विश्व की प्राचीन नगरी काशी में गंगा की मौजों पर क्रूज संचालन का सपना साकार होने जा रहा है। क्रूज ‘अलकनंदा’ सैलानियों को प्रतिदिन काशी के प्राचीन घाटों का दर्शन कराएगा। गंगा किनारे खिड़किया घाट पर क्रूज ने लंगर डाल दिया है और इसका ट्रायल शुरू कर दिया गया है। 15 अगस्त से इसका संचालन शुरू करने की तैयारी है। पर्यटन विभाग सहित कई निजी कंपनियां भी क्रूज संचालन की तैयारी कर रही हैं। स्टार्टअप इंडिया के तहत नार्डिक क्रूजलाइन, अस्सी घाट से पंचगंगा घाट के बीच डबल डेकर क्रूज का संचालन करेगी। जलस्तर बेहतर होने पर कैथी से चुनार के बीच इसे चलाया जा सकेगा। सबसे खास बात यह है कि पार्टी, बिजनेस मीटिंग, शादी-विवाह यहां तक कि रुद्राभिषेक जैसे आध्यात्मिक आयोजन भी इसमें कराए जाएंगे