मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ अौर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गड़करी नमामि गंगे परियोजना के कार्यों की समीक्षा करने कानपुर पहुंच चुके हैं। चंद्रशेखर अाजाद कृषि विश्वविद्यालय में पहले सीएम पहुंचे उसके बाद नितिन गडकरी। शहर के सांसद डॉ मुरली मनोहर जोशी ने दोनों की अगवानी की। सीएसए पहुंचे के बाद सभा स्थल पर जाने से पहले दोनों सांसद के साथ नमामि गंगे परियोजना के तहत एशिया के सबसे बड़े सीसामऊ नाले के डायवर्जन और टैपिंग के काम का निरीक्षण करने पहुंच गए। अफसरों ने सीएम अौर गडकरी को बताया कि यह नाला अक्तूबर तक पूरी तरह टैप हो जाएगा, इसके बाद गंगा का काफी हद तक प्रदूषण कम हो जाएगा।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-yogi-and-gadkari-arrived-in-kanpur-2122205.html