Patna: आसरा शेल्टर होम पटना में दो लड़कियों की मौत, संचालक ने पुलिस को सूचना दिए बिना किया अंतिम संस्कार

2018-08-13 10

बिहार के मुजफ्ऱपुर के बाद अब पटना का आसरा शेल्टर होम सवालों के घेरे में है. पटना में आसरा शेल्टर होम में दो लड़कियों की मौत के मामले पुलिस ने संचालक चिरंतन कुमार और कोषाध्यक्ष मनीषा दयाल को गिरफ्तार कर लिया है. शेल्टर होम की दो महिलाओं को शुक्रवार को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई. पुलिस को दोनों महिलाओं की मौत के 36 घंटे बाद रविवार सुबह जानकारी दी गई. इतना ही नहीं पुलिस को बताए बगैर दोनों का पोस्टमॉर्टम कराया गया और एक लड़की का तो अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था. शेल्टर होम के संचालक का कहना है कि डायरिया होने के बाद दोनों लड़कियों को PMCH में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी मौत हो गई. लेकिन पीएमसीएच का कहना है कि यहां लाने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी,पको बता दें कि शुक्रवार को इस शेल्टर होम से कुछ लड़कियों ने भागने की भी कोशिश की थी.

Videos similaires