भारतीय सेना के खौफ से आतंकी डरे हुए हैं. दक्षिण कश्मीर में सेना के ऑपरेशन आलआउट से डरे पाकिस्तानी अब उत्तर कश्मीर की ओर पलायन करने के लिए मजबूर हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन उत्तर कश्मीर में सक्रिय होने की कोशिश कर रहा है. दरअसल हिजबुल कश्मीर में अपना नया बेस तैयार कर रहा है. साथ ही आतंकियों को लोकल सपोर्ट मिले इसकी भी तैयारी कर रहा है. 3 तारीख को सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को कुपवाड़ा में मार गिराया था और तौसीफ नाम के एक आतंकी को जिंदा पकड़ा था. तौसीफ ने पूछताछ में .ये खुलासा किया है.
सोमनात दा के निधन के बाद राजनीतिक जगत में शोक की लहर है.