15 students burnt after a high tension wire fall down on madrasa in amroha uttar pradesh

2018-08-13 190

अमरोहा में जर्जर बिजली की लाइन और अफसरों की लेटलतीफी के चलते कांकर सराय गांव में बड़ा हादसा हुआ। मदरसे से होकर गुजर रही बिजली की जर्जर लाइन का तार मदरसे को छू गया, जिससे मदरसे में रह रहे 21 छात्र झुलस गए। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस और प्रशासन ने बच्चों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम हेमंत कुमार और एसपी सुधीर कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से बात कह इलाज करवाया। लेकिन बिजली अफसर बच्चों का हाल तक जानने नहीं पहुंच पाए। डॉक्टरों ने बच्चों की हालत खतरे से बाहर बतलाई है।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-15-students-burnt-after-a-high-tension-wire-fall-down-on-madrasa-in-amroha-uttar-pradesh-2120969.html