अलीगढ़ में पीट-पीटकर महंत और पुजारी की हत्या

2018-08-13 753

थाना दादों क्षेत्र के शेखूपुर के पास मंदिर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में रविवार देर रात महंत और पुजारी की ईंट व डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। हमले में पड़ोसी गांव का एक किसान घायल हो गया। दो लोगों की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। पुलिस देरी से पहुंची तो उसे शव नहीं उठाने दिए। वहीं ग्रामीण डीएम, एसएसपी के अलावा डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े हुए हैं।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/aligarh/story-petition-of-mahant-and-priest-killed-in-aligarh-2122140.html