हिमाचल प्रदेश के रामपुर में एक कार अनियंत्रित होकर उफनती हुई सतलुज नदी में जा गिरी

2018-08-11 48

हिमाचल प्रदेश के रामपुर में एक कार अनियंत्रित होकर उफनती हुई सतलुज नदी में जा गिरी. सबसे पहले आप तस्वीरें देखिए...किस तरह आईटीबीपी के जवान सैलाब में समाई कार को निकालने की जद्दोजहद में जुटे हैं...कई घंटे की मशक्कत के बाद इस कार को उफनती नदी से निकाला जा सका...हालांकि इस कार में कोई भी नहीं मिला...स्थानीय लोगों की ओर से बताया जा रहा है कि इस कार में दो लोग सवार थे...जो देर रात गानवीखाड़ की ओर जा रहे थे...इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से कई फीट नीचे सतलुज नदी में जा गिरी...हादसे की खबर मिलने पर आईटीबीपी हिमवीर के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया..जवानों ने कार तो नदी से निकाल ली लेकिन उसमें सवार लोगों का कुछ भी पता नहीं चल पाया...दोनों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Videos similaires