gas cylinder blast in azamgarh
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में शुक्रवार की देर रात सिलेंडर से लदे ट्रक और डीसीएम की आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर लगने से सिलेंडर लगे ट्रक ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते विस्फोट के बीच हवा में उड़ते सिलेंडरों से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई। चार घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस ने बताया कि इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।