मोरी के सांकरी जखोल मोटर मार्ग के किमी एक व दो में पहाड़ी कटान होने के कारण फफराला से विस्थापित तल्ला नगर (सिदरी) बस्ती को खतरा पैदा हो गया है। इस कटिंग के कारण विस्थापितों के घरों सहित बाग बगीचे एवं कृषि भूमि भूस्खलन की जद में है। विस्थापितों ने उपजिलाअधिकारी से इसकी जांच करने की मांग की है।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-residential-complexes-face-brunt-of-landslide-2118764.html