जिनके दम पर दमदार है हिंदुस्तान, उन पहरेदारों की पावरफुल दास्तान

2018-08-11 20

हिंद की हिफाजत जिन हाथों में है, उन सुरक्षा प्रहरियों को इंडिया न्यूज का सलाम है। आज हम देश के उन पहरेदारों से आपका परिचय कराने जा रहे हैं जो सरहद पर तो तैनात नहीं रहते लेकिन मुल्क की सुरक्षा के लिए हर सेकंड वो समर्पित रहते हैं। कोई समंदर की गहराई से निगरानी करता है तो कोई आसमान की ऊंचाई से नजरें रखता है। हिंद के ऐसे 5 सुपरहीरोज से आज हम आपको रूबरू कराते हैं जिनके जोश, जुनून और जांबाजी का ये मुल्क कायल है।