-प्रवीण तोगड़िया ने कहाकि मोदी जी जनता को आपसे उम्मीदें थी आपने वायदा नही निभाया

2018-08-09 209

praveen togadiya says narendra modi did not fullfil his commitment

हरदोई में विश्‍व हिंदू परिषद के पूर्व नेता व अंतरराष्‍ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने अपने नए संगठन अंतरराष्‍ट्रीय हिंदू परिषद कार्यक्रम में शामिल होने हरदोई के गांधी मैदान पहुंचे यहाँ उन्होंने ऐलान कर दिया है कि अगर सरकार ने विजया दशमी तक राम मंदिर बनाना नही शुरू किया तो वह अयोध्या कूच करेंगे और जब मुलायम की गोलियां उनको नही रोंक सकी तो कोई और क्या रोकेगा।प्रवीण तोगड़िया ने चार साल में सिर्फ जुमलेबाजी करने और भगवान से भी जुमलेबाजी करने का आरोप लगाया और कहाकि भगवान से जुमलेबाजी करने वालों की 71 पीढ़ियां रौरव नर्क में जायेगी। गांधी भवन पहुंचे तोगड़िया को कार्यकर्ताओं ने तलवार भेंट की।तोगड़िया ने कहाकि वह चार साल के काम का आंकलन नही करते लेकिन कहाकि मोदी जी जनता को आपसे उम्मीदें थी आपने वायदा नही निभाया।

Videos similaires