दिल्ली के बाद अब मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने कार सवार से की मारपीट, बच्चों को भी पीटा

2018-08-09 476

kanwariya beats the driver and his child in mujaffarnagar

दिल्ली के बाद अब मुजफ्फरनगर में शिवभक्तों का उग्र रूप सामने आया है। डाक कांवड़ चलने के दौरान डाक कावड़ियों के वाहन में कार की साइड लग गई थी जिससे नाराज कांवड़ियों ने कार सवार की पिटाई कर कार में तोड़ फोड़ कर दी।
कार में दो पुरुष और तीन बच्चे सवार थे। इन कांवड़ियों ने बच्चों से भी मारपीट की और मौका देखते ही फरार हो गए। दिल्ली के बाद मुजफ्फरनगर में कावड़ियों का ये रूप निराश करने वाला है।

Videos similaires