sawan shivratri 2018 I Devotees offer prayer on the occasion of Shivaratri 

2018-08-09 2,155

आज है सावन की शिवरात्रि। साल में दो शिवरात्रि होती हैं पहली महाशिवरात्रि और दूसरी सावन की शिवरात्रि। कहते हैं कि भगवान शिव बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। भगवान शिव का महीना है सावन। सावन की शिवरात्रि के दिन कांवडिए गंगाजल लाकर भागवान शिव का अभिषेक करते हैं। ज्योतिष के अनुसार इस दिन गुरुवार, त्रयोदशी और पुष्य योग लगने से गुरुपुष्य योग भी लग रहा है। इसलिए इस शिवरात्रि का महत्व और भी बढ़ गया है।

https://www.livehindustan.com/astrology/story-sawan-shivratri-2018-today-is-mahashivaratri-gurupushu-yoga-is-also-a-coincidence-this-is-jalabhishek-shub-muhurat-2115123.html