case filed against mamata banerjee in varanasi court
वाराणसी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर वाराणसी कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारिख 6 सितंबर तय की है। अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि एनआरसी मुद्दे पर ममता बनर्जी ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने बताया कि मीडिया रिपोर्ट को आधार बताकर कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है।
अधिवक्ता कमलेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि एनआरसी मुद्दे पर ममता बनर्जी ने हाल ही में बयान दिया था कि 40 लाख गैर भारतीय बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से निकाला गया तो भारत में गृह युद्ध शुरू हो जाएगा। साथ ही केन्द्र सरकार को चेतावनी दी थी कि इस तरह की कार्रवाई अगर पश्चिम बंगाल में होती है तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि इस बयान से देश की सुरक्षा, संरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा हो सकता है।