UP CM Yogi Adityanath assures that CBI will Probe Deoria Shelter Home Case

2018-08-08 4

देवरिया के नारी संरक्षण गृह में यौन शोषण के आरोपों की जांच अब सीबीआई के सुपुर्द की जाएगी। साथ ही एडीजी क्राइम की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है, जो एसटीएफ की मदद से मामले की जांच करेगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया से लौटी जांच समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद मंगलवार देर रात प्रेस कांफ्रेंस में की।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-uttar-pradesh-chief-minister-yogi-adityanath-assures-that-cbi-will-probe-deoria-shelter-home-case-2112533.html