शिव की बारात में भक्तों ने खूब किया नृत्य, भोलेनाथ के जयघोषों से गुंजायमान हुई केदारपुरी

2018-08-07 258

केदारनाथ में चल रहे शिवमहापुराण में सोमवार को शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया गया। कथा व्यास आचार्य दीपक नौटियाल ने कथा के दौरान इस प्रसंग पर भक्तों को आनंदित किया। आस्था और भक्ति में सराबोर भक्तों ने शिव की बारात में जमकर नृत्य किया।केदारनाथ धाम में बीकेटीसी और तीर्थपुरोहितों के सहयोग से चल रही शिवमहापुराण कथा में ज्योतिर्पीठ से अलंकृत व्यास आचार्य दीपक नौटियाल ने शिव पार्वती विवाह कथा का सुन्दर वर्णन किया गया।

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-devotees-dance-to-tune-of-devotional-songs-at-kedarpuri-2110162.html