Chairman of the Rajya Sabha has announced the election of Rajya Sabha Deputy Chairman in this monsoon session. The session ends on August 10. In such a case, the date of August 9 has been fixed for the election of Deputy Chairman ... NDA's candidate has been declared as the candidate of JDU Harivansh Singh. The Akali Dal and Shiv Sena are angry.
#harivanshsingh #rajyasabhadeputyspeaker #nareshgujral
राज्यसभा के सभापति ने इस मॉनसून सत्र में राज्यसभा उपसभापति का चुनाव कराने की घोषणा की है. सत्र 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. ऐसे में उपसभापति के चुनाव के लिए 9 अगस्त का दिन तय किया गया है... एनडीए की तरफ से जेडीयू के हरिवंश सिंह को उम्मीदवार बताया गया है । जिससे अकाली दल और शिवसेना नाराज है ।