Japan marks 73 years of atomic bomb attack on Hiroshima that killed over 1 lakh innocents

2018-08-06 2,085

जापान के शहर हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराए जाने के 73 वर्ष पूरे होने पर सोमवार सुबह एक घंटी बजाकर उस दिन को याद किया गया जब विश्व का पहला परमाणु हमला हुआ था। साथ ही शहर के मेयर ने आगाह किया कि विश्व भर में बढ़ता राष्ट्रवाद शांति के लिए खतरा बन चुका है।



https://www.livehindustan.com/international/story-japan-marks-73-years-of-atomic-bomb-attack-on-hiroshima-that-killed-over-1-lakh-innocents-2110091.html