गोलीबारी-बमबारी से दहल उठी धनबाद की बीजीआर आउटसोर्सिंग कंपनी, तीन घायल

2018-08-06 1

धनबाद के दोबारी में स्थित बीजीआर ऑटसोर्सिंग कंपनी में सोमवार को गोलीबारी के साथ बमबारी से इलाके में दहशत है। वर्चस्व को लेकर एक दर्जन से ज्यादा गोली चलाए जाने के साथ बम फोड़े गए हैं। इस घटना के कारण दो कर्मचारी भी घायल हो गए हैं। यह घटना धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले को लेकर तीन जेएमएम कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

https://www.livehindustan.com/jharkhand/dhanbad/story-bgr-outsourcing-company-in-dhanbad-three-injured-in-firing-and-bombing-2109686.html