भारी बारिश और आपदा को देखते हुए भाजपा की सात अगस्त को होने वाली आभार रैली स्थगित

2018-08-06 53

भाजपा की कल यानि मंगलवार को होने वाली आभार रैली को स्थगित कर दिया गया है। प्रदेश में भारी बारिश और आपदा को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों ने रैली को स्थगित करने का निर्णय लिया है। आज महानगर कार्यलय में बैठक के बाद, प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने कहा कि आभार रैली को स्थगित कर दिया गया है।

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-bjp-postpones-aabhar-rally-2109730.html

Videos similaires