सावन में काशी विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ा भक्तो का सैलाब, आज देते है अर्धनरेश्व का दर्शन

2018-08-06 351

cm yogi adityanath and devotee of lord shiva reached to kashi vishvanath on sawan

सावन के हर सोमवार को कावड़ियों और शिवभक्तों का जत्था वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए आता है। कहा जाता है कि जो भी श्रद्धालु इस ज्योतिर्लिंग में सावन के महीने में सोमवार के दिन जलाभिषेक करता है। महादेव उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इसका धार्मिक कारण है कि देवा दि देव महादेव को जल का एक बूंद ही प्रसन्न कर देती है। कुछ ऐसा ही नजारा आज श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती के बाद देखने को मिला। दरसअल हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार आज के दिन बाबा भोलेनाथ अर्धनरेश्व के रूप में भक्तों को दर्शन देते हैं। यही वजह है कि आज श्री काशी विश्वनाथ में शाम से बाबा का अर्धनारीश्वर रूप में शृंगार किया जाता है।

Videos similaires