मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम सलूकनगर में सोमवार को तड़के दो मंजिला मकान धराशायी हो गया। मकान गिरने से दो बालिकाओं की मौत हो गई। तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं। जिले के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/agra/story-pukka-house-collapse-in-mainpuri-two-died-2109640.htmlhttps://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/agra/story-pukka-house-collapse-in-mainpuri-two-died-2109640.html