सब्जियों के दाम में लग गई आग; टमाटर 60 से 80 रूपये प्रति किलो तो धनिया पत्ती 100 रुपये किलो

2018-08-05 3

इस वक्त हिंदुस्तान मुसीबत की बारिश और तबाही की बाढ़ से घिरा है । बारिश और बाढ़ के बीच ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं । खासकर हरी सब्जियों के दाम में तो आग लग गई है। वहीं, टमाटर 60 से 80 रूपये प्रति किलो तो धनिया पत्ती 100 रुपये किलो तक बिक रही है । आलम ये है आम आदमी थैला भर सब्जी खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है । गरीबों की थाली में बस रोटी बच गई है...क्योंकि सब्जी तो महंगाई डायन ने गटक ली है ।

Videos similaires