उत्तर प्रदेश के मुगलसराय स्टेशन का नाम आज से होगा स्टेशन दीन दयाल उपाध्याय

2018-08-05 3

उत्तर प्रदेश का मुगलसराय स्टेशन आज के बाद इतिहास बन जाएगा....आज से ये एतिहासिक स्टेशन दीन दयाल उपाध्याय के नाम से जाना जाएगा...आज दोपहर रेल मंत्री पीयूष गोयल इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे....इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के सीएम य़ोगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे....कार्यक्रम से पहले पूरे रेलवे स्टेशन को केसरिया रंग में रंगा जा रहा है और परिसर में लिखा मुगलसराय नाम हटाकर प. दीन दयाल उपाध्याय कर दिया गया है...एकात्म मानववाद का संदेश देने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विचारक दीन दयाल उपाध्याय फरवरी 1968 में मुगलसराय रेलवे स्टेशन के पास ही संदिग्ध अवस्था में मृत पाये गये थे....इस अवसर पर मुगलसराय से एकात्म एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी....यूपी सरकार ने इस साल जून में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने का फैसला किया था. मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी के बाद इस प्रस्ताव को रेल मंत्रालय के पास भेजा गया था.

Free Traffic Exchange

Videos similaires