मुरादाबाद: ईसाई धर्म अपनाने वाले सैनी समाज के 12 परिवारों का पूर्ण बहिष्कार

2018-08-04 5

moradabad 12 saini family who accepted the christen relegion boycott

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में बारह परिवारों द्वारा धर्म परिवर्तन करने बाद हुई सैनी समाज की पंचायत ने इनका पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया और इनसे बात करने वाले सैनी समाज के व्यक्ति पर पांच हजार रुपये के जुर्माने का भी ऐलान कर दिया गया है। मामला चर्चा में आने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पंचायत के निर्णय के बाद हालांकि चार परिवार वापस हिन्दू धर्म में वापसी को तैयार हो गए हैं। पूरे मामले को संवेदनशील मानते हुए जाँच एजेंसिया भी अपने स्तर से पर काम करने पर जुट गई हैं।

Videos similaires