बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ तेजस्वी यादव का हल्ला बोल- नीतीश तो बहाना है, 2019 पर निशाना है

2018-08-04 0

अब बात तेजस्वी यादव की जो आज दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हल्ला बोलने वाले हैं.....मुजफ्फरकांड के विरोध में आज दिल्ली में तेजस्वी यादव का धरना-प्रदर्शन है...तेजस्वी के आज के धरने को मिशन 2019 से देखकर जोड़ा जा रहा है..दरअसल आज तेजस्वी के धरने में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल भी शामिल हो सकते हैं...नीतीश के बहाने इस धरने को विपक्षी एकता के तौर पर देखा जा रहा है.

Videos similaires