यूपी में बाढ़ पीड़ितों का हंगामा, कानपुर-दिल्ली हाईवे किया जाम, पुलिस की बाइक फूंकी

2018-08-03 2

दक्षिण क्षेत्र में पांडु नदी के कहर के चलते अब तक करीब दस हजार से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं। मेहरबान सिंह पुरवा, टिकरा, अंबेडकरपुरम और रविदासपुरम समेत तमाम कॉलोनियों में तीन दिन से नदी का पानी भरा हुआ है। कालोनियों की सड़कों पर तीन फुट से ऊपर पानी चल रहा है। बाढ़ से घिरे लोगों को राहत कैंपों में ठहराया गया है।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-flood-victims-jammed-kanpur-delhi-highway-fired-up-police-bike-2104943.html

Videos similaires