इमरान खान ने भारत में 4 लोगों को न्योता दिया है, नवजोत सिंह सिद्धू ने न्योता स्वीकार किया

2018-08-02 0

इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाने को लेकर सियासी वार-पलटवार शुरू हो गया है. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि जो लोग इमरान केशपथ ग्रहण में जाएंगे उन्हें ब्लैक लिस्ट कर देना चाहिए. आपको बता दें कि कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इमरान खान उनके 35 साल पुराने दोस्त हैं लिहाजा वो न्योता स्वीकार करते हुए उनके शपथ ग्रहण में जाएंगे. हिंदुस्तान से इमरान खान ने चार लोगों को न्योता भेजा है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गवास्कर, कपिल देव और फिल्म स्टार आमिर खान को न्योता दिया गया है. वहीं पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि इमरान खान अपने शपथ ग्रहण समारोह में किसी विदेशी नेता को नहीं बुलाएंगे. इमरान खान सिर्फ अपने दोस्तों को बुलाएंगे.