Jazeera flight from Kuwait catches fire on landing at Hyderabad passengers evacuated

2018-08-02 439

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। कुवैत से आये जजीरा एयरवेज के विमान में लैंडिंग के वक्त उसके इंजन में आग लग गई। लेकिन, विमान में सवार सभी 145 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और इंजान में लगी आग भी बुझा दी गई। फ्लाइट को निरीक्षण में रखा गया है।

https://www.livehindustan.com/national/story-jazeera-flight-from-kuwait-catches-fire-on-landing-at-hyderabad-passengers-evacuated-2102804.html