तीन साल की मासूम सना और चालीस फीट गहरा गड्ढा यही वो हालात थे जिसने बीते 30 घंटों से पूरे देश की सांसें थाम रखी थीं। जी हां बिहार के मुंगेर में बोरवेल के गड्ढे में गिरी 3 साल की मासूम सना के लिए देशभर में प्रार्थनाएं हो रही थीं। बीते करीब 30 घंटे से सना को बचाने के लिए ऑपरेशन भी जारी था। 30 घंटे चले लंबे ऑपरेशन के बाद सना को बचा लिया गया। अब सब दिल से सना को यही आशिर्वाद दे रहे हैं कि जुग जुग जिओ सना।