यूपी में स्कूल में पढ़ने गए बच्चे से कराया गया कीटनाशक का छिड़काव, वीडियो हुआ वायरल

2018-08-01 120

student sprayed insecticide in government school vedio viral in shamli

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में एक बार फिर सरकारी स्कूल के शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। शामली के गांव मंडावर में शिक्षक ने बच्चों से ही स्कूल परिसर में जहरीली दवा का छिड़काव करा डाला। एक ग्रामीण ने शिक्षक की करतूत की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद डीएम ने बीएसए को मामले की जांच कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिए है।

सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षक बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य को लेकर गंभीर नहीं हैं। ताजा उदाहरण जनपद शामली की कैराना तहसील के गांव मंडावर के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो का है। जहां कई दिनों की लगातार बारिश के बाद पैदा होने वाले कीड़े मकोड़ों से बचाव के लिए कीटनाशक दवाई भेजी गई थी। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शिक्षकों को स्कूल परिसर में कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव करना था, लेकिन यहां शिक्षकों ने भारी लापरवाही बरतते हुए स्कूल में पढ़ने वालों बच्चों को ही स्प्रे मशीन थमा दी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires