दुमका में बुधवार को झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। उन्होने माओवादियों को राज्य और संविधान का दुश्मन बताते हुए जवानों से कहा कि नक्सलियों से युद्ध करें। उसे छह इंच छोटा कर दें। डीजीपी बुधवार को दुमका के विजयपुर में एसएसबी के 35वीं बटालियन के मुख्यालय में जवानों को संबोधित कर रहे थे।