मुंगेर के मुर्गीयचक मोहल्ले में मंगलवार की शाम समरसेबल के बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। सेना और एनडीआरएफ की टीम लगी है। बोरवेल के समांतर 40 फीट गड्ढा किया गया है। गड्ढा से सुरंग बनाकर बच्ची को निकाला जाएगा।
https://www.livehindustan.com/bihar/story-three-year-old-girl-fell-in-a-110-feet-bore-well-in-munger-2101345.html