NRC Assam should clear their stand on Bangladeshi infiltrators says Amit Shah

2018-07-31 857

राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामे के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर निशाना साधा। दरअसल राज्यसभा में जब अमित शाह ने इस मुद्दे पर बोलना शुरू किया तो विपक्ष ने इतना हंगामा किया कि वह अपनी बात नहीं रख पाए और राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

https://www.livehindustan.com/national/story-congress-tmc-and-other-parties-who-are-speaking-against-nrc-assam-should-clear-their-stand-on-bangladeshi-infiltrators-says-amit-shah-2099820.html