हमीरपुर. यहां के राठ इलाके में स्थित धूम्र ऋषि के मंदिर में भाजपा महिला विधायक के प्रवेश के बाद वहां मंदिर को गंगाजल से शुद्ध किया गया।
उत्तरप्रदेश के हमीरपुर में स्थित धूम्र ऋषि के मंदिर में बीजेपी की महिला विधायक के प्रवेश के बाद मंदिर को गंगाजल से शुद्ध किया गया।
मूर्ति को शुद्ध करने के लिए प्रयाग भेजा गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब रविवार को यहां मूर्ति की दोबारा स्थापना की गई और गांव में भंडारा किया गया।
दरअसल, हमीरपुर के राठ इलाके में स्थित धूम्र ऋषि मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर रोक है।