bank Cash van loot video viral in lucknow
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सोमवार दोपहर ऐक्सिस बैंक के सामने कैश वैन लूट का सीसीटीवी फुटेज जारी हुआ है। जिसमें एक बदमाश बाइक पर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। साथ ही पुलिस ने एक आरोपी का स्क्रेच भी जारी किया है। राजधानी में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि जिस जगह पर इस घटना को अंजाम दिया गया था वह प्रदेश के सबसे संवेदनशील इलाकों में से एक है।
सोमवार की देर शाम को बाइक सवार बदमाश ने राजभवन के सामने एक्सिस बैंक में पैसा जमा कराने पहुंची कैश वैन से 6.44 लाख रुपए लूट लिए। इस दौरान बदमाश ने कैश वैन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। जिसमें वैन सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर लखनऊ के इस वीवीआईपी इलाके में लूट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।