Delhi Rain News I Water level in Yamuna river continues to flow above danger level

2018-07-31 1,276

एक तरफ जहां दिल्ली में पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए मंगलवार को यमुना का जलस्तर 206.6 मीटर पर पहुंचने की उम्मीद की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ सोमवार को लगातार इस बात की शिकायतें मिलती रही कि इसके किनारे बसे बाढ़ प्रभावित लोगों को अभी तक कोई राहत नहीं मिली है। दर्जनों लोग सड़कों के किनारे शेल्टर बनाकर रहने को मजबूर हैं।

https://www.livehindustan.com/ncr/new-delhi/story-yamuna-to-hit-5-year-high-in-delhi-today-displaced-families-say-they-have-not-received-relief-2099461.html