2018 Honda Activa-i टॉप फीचर्स जो आपको जरूर जानना चाहिये

2018-07-30 9

होंडा Activa-i टॉप फीचर्स: होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने हाल ही में 2018 होंडा Activa-i को 50,010 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत के साथ लॉन्च किया है। पिछले वेरिएंड के मुकाबले नए होंडा Activa-i को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और एडिशनल फीचर्स के साथ उतारा है। इस स्कूटर को कंपनी ने विशेष तौर पर युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया है। आइये जानते हैं 2018 होंडा एक्टिवा-आई के वो कौन से फीचर्स हैं जो आपको जरूर जानने चाहिए। डुअल-टोन पेंट स्कीम 2018 होंडा Activa-i को एक खुबसूरत चीज मिली है वो है इसकी डुअल-टोन कलर स्कीम। इस कलर और ग्राफिक्स के कारण ये स्कूटर महिलाओं को बहुत पसंद आनेवाला है। इसके मिरर को भी इसी बॉडी कलर में रंगा गया है जो कि काफी सुंदर लगता है। नया होंडा Activa-i कुल पांच नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जिसमें ब्लू, रेड मेटैलिक, लश मैग्नेटा मेटैलिक, मैट एक्सीस ग्रे मेटैलिक और बैंगनी कलर शामिल है।

Read more at: https://hindi.drivespark.com/two-wheelers/2018/honda-activa-i-top-features-you-should-know/articlecontent-pf39689-007168.html

#HondaActiva-i #HondaActiva-i2018 #HondaActiva-ireview #HondaActiva-iprice #HondaActiva-ispecification #HondaActiva-iphotos

Videos similaires