UP News II Yogi Adityanath, Essel Group CEO inaugurate electric bus service

2018-07-30 1,700

उत्तर प्रदेश को धुएं के प्रदूषण से बचाने के लिए अब इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा दिया जाएगा। ये बात मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शनिवार को शहरों से सम्बन्धित तीन योजनाओं की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर कही थी और उसके दूसरे दिन ही मंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर अमल भी करना शुरू कर दिया। इस मौके पर सांसद अमर सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने रविवार ने अपने सरकारी आवास से दो इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-cm-yogi-flags-off-agra-delhi-electric-bus-2097517.html